IND vs SA: सेंचुरियन में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम ने मनाया जश्न, देखें तस्वीरें

IND vs SA: सेंचुरियन में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम ने मनाया जश्न, देखें तस्वीरें
X
फिलहाल पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ने जश्न मनाया और साथ ही ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी ने केक भी काटा।

खेल। भारतीय टीम (Team India) ने सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका (South Africa) को पहली बार हराकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। वहीं अब भारत को मेजबान टीम को दो और मैचों में हराकर एक बार फिर इतिहास रचना होगा। फिलहाल पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ने जश्न मनाया और साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने केक भी काटा।


भारतीय टीम के जश्न मनाते हुए बीसीसीआई (BCCI) टीम ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सभी खिलाड़ी डांस कर रहे हैं। वहीं वीडियो की शुरुआत में कोहली कहते हैं कि सेंचुरियन में टेस्ट जीतना आसान नहीं था लेकिन हमने ये कर दिखाया।


अब हम सीरीज में 1-0 से आगे हैं, इससे मेजबान टीम पर दवाब होगा। ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतना साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।


वहीं सेंचुरियन टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल ने भी बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा कि अफ्रीका में आकर उसके ही खिलाफ जीतना बेहद मुश्किल होता है। पहले ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराना और उसके बाद अब सेंचुरियन में टेस्ट जीतना बेहद खास है। अब हमारे पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है।


बता दें कि, सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मेजबान टीम ने महज 197 रन ही बनाए। इसके साथ ही दूसरी पारी में भी भारत ने 174 रन बनाए जबकि 305 रनों का टारगेट विपक्षी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी अफ्रीकी टीम 191 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 113 रनों से सेंचुरियन में इतिहास रच दिया। इस दौरान केएल राहुल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

Tags

Next Story