IND vs SA: South Africa के खिलाफ इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कहा- हर मैच में तेज गेंदबाज लेंगे 20 विकेट

खेल। भारतीय टीम (Indian team) को विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा। तो इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) हुंकार भरते हुए उम्मीद जताई है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के तेज गेंदबाज हर मुकाबले में 20 विकेट लेंगे।
मुकाबले से पहले किया जमकर अभ्यास
साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंचने के बाद भारतीय टीम क्वारंटाइन और बायो-बबल (Quarantine and Bio-bubble) में रहकर जमकर अभ्यास करती नजर आ रही है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि टीम के तेज गेंदबाज हमारी ताकत हैं और मुझे अपने गेंदबाजों से पूरी उम्मीद है कि वह सभी शानदार गेंदबाजी करते हुए हर मुकाबले में 20 विकेट निकालकर देंगे। जब भी हम किसी बाहर देश में जा कर खेले हैं, उन्होंने दोनों पक्षों के बीच अंतर पैदा किया है।
भारतीय टेस्ट टीम के लिए 92 टेस्ट मुकाबलों में 6589 रन बनाने वाले खिलाड़ी पुजारा ने कहा, यदि आप ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखें या फिर इंग्लैंड सीरीज को देखें लें हमने तेज गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते सामने वाली टीम पर हमेशा दवाब बनाया है। मुझे यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसा ही होने वाला है।
नहीं खेला जाएगा अभ्यास मैच
बता दें कि, भारत और अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दोनों के बीच कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेला जाएगा। अभ्यास मुकाबला ना खेले जाने की वजह कोरोना का नया वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' बताई जा रही है। इस कोरोना के नए वैरिएंट के चलते बीसीसीआई ने इस दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया है। तो इसी बीच अभ्यास मैच ना खेले जाने पर पुजारा ने कहा, यह अच्छा हुआ की हम साउथ अफ्रीका आने से भारत में कुछ टेस्ट मुकाबले खेलकर आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS