IND vs SA: 4 मैच में 28 विकेट अपने नाम करने वाला खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया के लिए खतरा

खेल। 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) खेली जाएगी। इसके लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी 21 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। करीब तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे डुआन ओलिविर (Duanne Olivier) को भी टीम में जगह मिली है। डुआन ने अपना आखिरी मुकाबला फरवरी 2019 में खेला था। इसके साथ ही वह कोल्पक डील साइन करने के कारण इंग्लैंड में खेल रहे थे। वहीं आने से साउथ अफ्रीका टीम को तो मजबूती मिली है जबकि भारतीय टीम के बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ गई है।
#Proteas SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 7, 2021
2️⃣ 1️⃣ players
Maiden Test call ups for Sisanda Magala and Ryan Rickelton 👍
Duanne Olivier returns 🇿🇦
Read more here ➡️ https://t.co/ZxBpXXvQy1#SAvIND #BetwayTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/6rIDzt1PuO
डुआन का टेस्ट करियर शानदार
अगर डुआन के टेस्ट करियर की बात करें तो उनका टेस्ट करियर बेहतरीन रहा है। वह घरेलू क्रिकेट में लॉयंस टीम का हिस्सा हैं और विकेट लेने के मामले में तो सबसे टॉप पर काबिज हैं। अभी तक उन्होंने चार मैच खेले हैं और इतने में ही उन्होंने 28 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही वे दो-दो बार पांच विकेट ले चुके हैं। उनका बेहतरीन प्रदर्शन 53 रन पर पांच विकेट है। बता दें कि 2017 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले डुआन ने 10 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 48 विकेट दर्ज हैं। साथ ही 37 रन पर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। वहीं उनके नाम तीन बार एक पारी में पांच-पांच विकेट जबकि एक मैच में 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
क्या है कोल्पक डील?
गौरतलब है कि डुआन कोल्पक डील के कारण साउथ अफ्रीका क्रिकेट से दूर हो गए थे। कोल्पक डील यूरोपीय देशों में खेलने के लिए होने वाले समझौते को कहते हैं। जो भी खिलाड़ी इसे साइन कर लेता है वह अपने देश के लिए खेलने की सुविधा छोड़ देता है। डुआन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी इस डील से जुड़े हैं। हालांकि, ये डील जब पूरी हो जाती है तो वह खिलाड़ी अपने देश के लिए फिर से खेल सकता है।
भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल
भारत के बल्लेबाजों को डुआन परेशान कर सकते हैं। पहले दो टेस्ट सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे। जहां अधिकतर गेंदबाजों को ही मदद मिलती है। ऐसे में डुआन भारतीय बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपा सकते हैं। डुआन के अलावा टीम में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया जैसे गेंदबाज भी है जो भारत के लिए और भी खरतनाक साबित हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS