IND vs SA: ये अफ्रीकी गेंदबाज Virat kohli को मानता है बड़ी चुनौती, कहा- कोहली के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल

खेल। 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South africa) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली (Virat kohli) करेंगे। वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डुआने ओलिवियर (Duanne Olivier) टीम में दो साल बाद वापसी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मीडिया से कहा कि विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल है।
विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल
दरअसल, ओलिवियर ने कहा कि ये मेरे करियर की अबतक की सबसे बड़ी सीरीज है। साथ ही दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के सामने ये एक उत्साहित करने वाली चनौती होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करनी है जो कि मेरे लिए मुश्किल काम है। लेकिन साथ ही ये बेहद उत्साहित करने वाला भी होगा। वहीं ओलिवियर न कहा कि मैं दुनिया के 4 टॉप बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करूंगा।
🔙 Duanne Olivier opens up about his return to the #Proteas fold.
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 23, 2021
🗞 Full article: https://t.co/u77BtghagV#SAvIND #FreedomTestSeries #BetwayTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/ujQYpU1B0S
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। सेंचुरियन की पिच को लेकर ओलिवियर ने बताया कि ये पहले दिन थोड़ी धीमी हो सकती है हालांकि, धीरे-धीरे तेज होने की संभावना भी है। यहां गेंदे सीम हो सकती है बाउंस भी मिल सकता है। ओलिवियर ने कहा कि हमें सेंचुरियन की पिच का पूरा फायदा मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS