IND vs SA: Virat Kohli की खराब बल्लेबाजी को लेकर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, बोले...

खेल। भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब बल्लेबाजी को लेकर दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कोहली अपनी खराब बल्लेबाजी से निराश जरूर होंगे लेकिन उम्मीद है की वह जल्द वापसी करेंगे। उनके अंदर रन बनाने की भूख है।
2019 में जड़ा था आखिरी शतक
आपको बता दें कि, साल 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट शतक कोलकाता में जड़ा था। इस टेस्ट मुकाबले के बाद से कोहली की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी कोहली का बल्ला शांत दिखाई दिया। इस दौरान कोहली ने 94 गेंदों में महज 35 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके भी शामिल हैं।
कोहली अपनी बल्लेबाजी से निराश होंगे
आशीष नेहरा का मानना है कि विराट कोहली जिस तरह से अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह उससे जरूर निराश होंगे। नेहरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, कोहली से सभी को उम्मीद रहती है कि उनकी ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर रन बनाए थे। कोहली के पास शतक और दोहरा शतक जड़ने की भूख है। लेकिन मौजूदा समय के प्रदर्शन से वह जरूर निराश होंगे। जिस तरह से उनका विकेट गिरा वो सभी के लिए चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे के पहले दिन के मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान भारतीय टीम की तरह से ओपनिगं करने आए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान मंयक अग्रवाल ने 123 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली और उसके बाद लुंगी नगिडी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। फिर उम्मीद थी कि कप्तान कोहली क्रीज पर आकर राहुल का साथ देंगे, शुरु में तो लगा कि कोहली अपनी फॉर्म में वापस लौट रहे हैं। लेकिन इस बार भी उन्होंने सभी को निराश किया और लुंगी नगिडी की गेंद को वियान मोल्डर के हाथों कैच थमा कर 94 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पहले दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर बनाया था। जबकि केएल राहुल ने 248 गेंदों पर 122 बनाकर नाबाद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS