IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, विदेशी धरती पर बनाया नया रिकॉर्ड

खेल। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में सबसे कम विकेट होते हुए विदेशी धरती पर 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। बुमराह ने डर डुसेन को आउट करते ही अपने टेस्ट करियर (Test career) में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
बुमराह ने तोड़ी साझेदारी
भारत के खिलाफ 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa team) की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने 94 के स्कोर पर अपने 4 खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए। बता दें कि, चौथे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और रैसी वैन डर डुसेन की ओर से शानदार साझेदारी देखने को मिली और इस साझेदारी को तोड़ना भारत के लिए बहुत जरूरी था। ऐसे में इस मुश्किल भारी परिस्थितियों में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया और उन्होंने वैन डर डुसेन को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद केशव महाराज को भी बुमराह ने अपना शिकार बनाया। सबसे कम विकेटों के साथ विदेशी जमीं पर 100 विकेट लेने के मामले में बुमराह के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का नाम दर्ज है।
मुश्किल में है अफ्रीका
Stumps on Day 4 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021
South Africa end the day on 94/4. #TeamIndia 6 wickets away from victory.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/IgRuammbPo
मुकाबले के अंतिम सेशन के अंतिम घंटे में बुमराह ने अपनी उछाल भारी गेंदबाजी के चलते 2 विकेट चटकाए और अब इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम अब मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन है। मौसम विभाग की मानें तो अफ्रीका में मुकाबले के 5वें दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसे में बारिश होती है तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS