IND vs SA: KL Rahul और मयंक अग्रवाल के बीच दिखी गजब की बॉन्डिंग, दोनों के बीच हुई कई दिलचस्प बातें

IND vs SA: KL Rahul और मयंक अग्रवाल के बीच दिखी गजब की बॉन्डिंग, दोनों के बीच हुई कई दिलचस्प बातें
X
केएल राहुल कहते हैं कि 6-7 महीने पहले या 1 साल पहले मैं सोचता था कि मैं दोबारा कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकता। लेकिन एक बार फिर से इस तरह की चीजें अचानाक हुईं जिससे मैं बहुत खुश हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं।

खेल। भारतीय टीम (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa Tour) पर है। यहां उसे अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि टेस्ट टीम का उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नियुक्त किया गया था लेकिन उनके चोटिल होने के कारण अब उनकी जगह राहुल टीम की उपकप्तानी संभालेंगे।

'नहीं सोचा था दोबारा टेस्ट मैच खेलूंगा'

इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम के उपकप्तान केएल राहुल और ओपनर मयंक अग्रवाल के बीच हुई दिलचस्प बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में मयंक अग्रवाल राहुल से कुछ सवाल पूछते हैं जिनका राहुल जवाब देते हैं। इस दौरान मयंक राहुल को उपकप्तान बनने के लिए शुभकामनाए देते हैं। और उपकप्तान बनने पर उनकी राय जानते हैं। तो केएल राहुल कहते हैं कि 6-7 महीने पहले या 1 साल पहले मैं सोचता था कि मैं दोबारा कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकता। लेकिन एक बार फिर से इस तरह की चीजें अचानाक हुईं जिससे मैं बहुत खुश हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए काभी गर्व हो रहा है। साथ ही राहुल ने कहा कि मैं अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा करने की।

'उपकप्तानी की जिम्मेदारी से खुश हूं'

मयंक ने राहुल से अगला सवाल पूछे हुए कहा कि, भारतीय टीम की जिम्मेदारी आते ही बाल सफेद हो जा हैं। तो राहुल ने कहा कि मुस्कुराते हुए कहा कि आईपीएल में कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए मेरे भी बाल सफेद होने शुरु हो गए हैं। हालांकि, ये कोई जिम्मेदारी नहीं है, और अगर है तो मैं इस तरह की जिम्मेदारी से बहुत खुश हूं। उसके बाद दोनों काफी तेज हंसने लगते हैं।

बॉक्सिंग डे की यादें बेहद खूबसूरत

वहीं मयंक ने राहुल से कहा कि 13 साल की उम्र से हमने काफी क्रिकेट साथ में खेली है। हमने कर्नाटक राज्य का भी एक साथ प्रतिनिधित्व किया उसके बाद आईपीएल में भी एक ही टीम में रहे, और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। आप अभीतक की अपना सफर कैसे बयां करेंगे। तो राहुल जवाब देते हुए कहते हैं कि मेरा सफर बहुत खूबसूरत रहा, हम दोनों एक-दूसरे के सफर से जुड़े हुए थे। हमने बहुत मेहनत की है, हमने कभी नहीं सोचा था कि हम साथ में देश के लिए खेलेंगे। हमने कभी भी अपने सपने नहीं छोड़े, इसलिए हमने काफी मेहनत की है। राहुल आगे कहते हैं कि, बहुत अच्छा लगता है कि बैठ कर ये सोचना कि हमने शुरुआत कैसे की थी। मेरे लिए ये शुरुआत है और अभी हमें अभी काफी दूर जाना है। मयंक आगे पूछते हैं कि क्या आपके पास बॉक्सिंग डे के दिन की कोई यादें हैं जो कि हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर को खेलेंगे। तो राहुल कहते हैं कि मेरा डेब्यू बॉक्सिंग डे के मुकाबले से ही हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब मैंने डेब्यू किया था तो वो बॉक्सिंग डे ही था। जो की बहुत अच्छी यादें हैं। और एक बार फिर मैंने अपनी जगह खो दी है आपके कारण क्योंकि अब आप ओपनिंग करते हैं। लेकिन मैं बहुत खुश हूं आपके लिए।

Tags

Next Story