IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल ने बनाया रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ बने चैम्पियन

खेल। सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day test) खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन के खेल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं और क्रीज पर केएल राहुल (KL Rahul) अभी तक डटे हुए हैं। राहुल ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 122 रन बना लिए थे जबकि रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
📸📸 💯@klrahul11
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
pic courtesy - CSA pic.twitter.com/mm98BjErTI
बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल की उपलब्धि
वहीं राहुल ने सेंचुरियन में अपनी बेहतरीन पारी के दौरान खास उपलब्धि अपने नाम की है। दरअसल वो बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जमा चुके हैं। इसके साथ ही वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें कि उनसे पहले इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग 195 रन के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। जबकि तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन 103 रनों के साथ हैं।
26 दिसंबर 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मेलबर्न में 195 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में नाबाद 103 रन की पारी खेली थी।
राहुल ने की मुरली विजय की बराबरी
29 वर्षीय राहुल के नाम इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। राहुल ने एशिया के बाहरी दौरे के पहले दिन शतक बनाने के मामले में मुरली विजय की बराबरी कर ली है। गौरतलब है कि मुरली ने साल 2014 में इंग्लिश टीम के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के पहले दिन 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS