IND vs SA: ODI सीरीज के लिए South Africa पहुंची भारतीय टीम, सूर्या ने साझा की तस्वीरें

IND vs SA: ODI सीरीज के लिए South Africa पहुंची भारतीय टीम, सूर्या ने साझा की तस्वीरें
X
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है और इस सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। वनडे टीम में खेलने वाले खिलाड़ी विराट कोहली समेत केएल राहुल पहले से ही अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं।

खेल। वनडे सीरीज (ODI series) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है और इस सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। वनडे टीम (ODI Team) में खेलने वाले खिलाड़ी विराट कोहली समेत केएल राहुल पहले से ही अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। मिडल आर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनके साथ शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन समेत युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आने वाली चुनौतियों के लिए हम अपने साथी खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'

केएल राहुल संभालेंगे टीम की कमान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है। बता दें कि, राहुल ने जोहानिसबर्ग टेस्ट के दौरान पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, टीम इंडिया को उस मुकाबले में 7 विकेट से हार मिली थी।

ऐसे होगी सीरीज की शुरुआत

1. पहला ODI- 19 जनवरी, पार्ल में, दोपहर 2 बजे से

2. दूसरा ODI- 21 जनवरी, पार्ल में, दोपहर 2 बजे से

3. तीसरा ODI- 23 जनवरी, केपटाउन में, दोपहर 2 बजे से

भारतीय वनडे टीम का स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज।

Tags

Next Story