IND vs SA: जल्द होगा ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन दो युवा ऑलराउंडर के नाम पर लग सकती है मुहर

IND vs SA: जल्द होगा ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन दो युवा ऑलराउंडर के नाम पर लग सकती है मुहर
X
वहीं जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल ये कि हार्दिक पांड्या की जगह किसे मौका मिलेगा?

खेल। वर्तमान में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। उसके बाद 19 जनवरी से 23 जनवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान होगा। लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल ये कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह किसे मौका मिलेगा?

अय्यर और धवन को मिल सकता है मौका

दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम एक फास्ट गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश है क्योंकि इस समय हार्दिक पांड्या टीम से अलग रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या की जगह दो युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन को मौका मिल सकता है। हालांकि, वेंकटेश अय्यर को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

दोनों में से एक के नाम पर लगेगी मुहर!

इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करनी वाली हिमाचल प्रदेश टीम के कप्तान ऋषि धवन का भी नाम इस सूची में है। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में किया है उसके बाद उनका चर्चा में आना लाजमि था। इस टूर्नामेंट में अय्यर और ऋषि धवन ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके बाद इन दोनों के नामों पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, चयनकर्ता दोनों में से किसे टीम में मौका मिलता है इसके लिए इंतेजार करना होगा।

घरेलू मुकाबलों के अलावा आईपीएल में भी अय्यर का प्रदर्शन शानदार था। 2021 के सीजन में उन्होंने 10 मुकाबलों में 370 रन बनाकर केकेआर को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए उन्होंने अपना टी20 में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें सीरीज में ज्यादा मौका नहीं मिला। साथ ही ऋषि धवन भी फिर से भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्हीं की अगुवाई और प्रदर्शन के कारण हिमाचल प्रदर्श विजय हजारे की ट्रॉफी पहली बार अपने नाम करने में सफल रही।

Tags

Next Story