IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले इस मजेदार अंदाज में नजर आए Shikhar Dhawan, देखें तस्वीरें

खेल। टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 19 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम (Indian ODI Team) दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। जो खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का हिस्सा थे वह पहले से ही वहां हैं। शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी अब अफ्रीका पहुंच गए हैं। अफ्रीका पहुंचने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
मस्ती करते नजर आए शिखर धवन
हाल ही में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मस्ती करते हुए दो तस्वीरें साझा की है। इसमें वे दोनों मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं। इस धवन और अय्यर की मस्ती वाले फोटो को करीब 5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। धवन ने इस फोटो के लिए शानदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, पहले तू मुझे देखकर हंस फिर मैं तुझे देख के श्रेयस।
Jo hai tera, tujhe mil jaayega kisi bahaane se ♥️🤗 Keep working hard 💪 pic.twitter.com/nFDoXCOqah
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 17, 2022
साथ ही धवन ने एक और फोटो साझा की है। जिसमे वे नेट्स में अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो 2 लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक लाइक कर दिया है। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल में खेला जाएगा। इसी मैदान पर दूसरा मुकाबला 21 जनवरी से जबकि सीरीज का अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS