पंत की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी पर कोच द्रविड़ का बयान, कहा- उनसे बात करेंगे

खेल। भारत के सेंचुरियन (Centurion Test) में इतिहास रचने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद थी की टीम इंडिया (Team India) जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में भी इतिहास रचेगी। लेकिन फैंस की उम्मीदों पर गुरुवार को पानी फिर गया। मेजबान टीम ने भारत को सात विकेट से मात दे दी। अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा।
वहीं भारत की हार की वजह सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों के शॉट सेलेक्शन यानी की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी को बताया जा रहा है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। जो भारतीय पारी के दौरान अपनी तीसरी गेंद पर रबाडा के खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
South Africa win the second Test by 7 wickets.
— BCCI (@BCCI) January 6, 2022
The series is now leveled at 1-1. #TeamIndia will bounce back in the third Test. 👍 👍 #SAvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/b3aaGXmBg9 pic.twitter.com/s5z3Z01xTx
इसी मामले पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऋषभ पंत एक सकारात्मक खिलाड़ी हैं और वह एक खास तरीके से खेलते हैं। साथ ही द्रविड़ ने कहा कि उन्हें आक्रामक शॉट खेलने से कोई रोकने नहीं जा रहा है। लेकिन इससे पहले उन्हें क्रीज पर कुछ समय बिताकर हालात से रुबरू होना चाहिए। वहीं हेड कोच ने उम्मीद जताई है कि ऋषभ समय के साथ और अच्छे होते जाएंगे।
कोच द्रविड़ ने कहा कि हम उनसे बस कुछ लेवेल की बात करेंगे। अभी पंत सीख रहे हैं, वह सुधार करते रहेंगे और बेहतर होते जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पंत को कोई भी पॉजिटिव और आक्रामक खिलाड़ी नहीं बनना चाहिए। लेकिन कभी-कभी ऐसा करने के लिए समय चुनने की आवश्यकता होती है। पंत ऐसे साकारात्मक खिलाड़ी है, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो हमारे लिए बहुत जल्द खेल के परिदृश्य को बदल सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS