IND vs SA series पर मंडराया Omicron का साया, कुछ दिनों के लिए टल सकता है भारत का साउथ अफ्रीका दौरा

IND vs SA series पर मंडराया Omicron का साया, कुछ दिनों के लिए टल सकता है  भारत का साउथ अफ्रीका दौरा
X
कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के कई देशों में मामले मिलने के बाद से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे पर विचार करने के लिए थोड़ा समय मांगा है।

खेल। इस महीने भारतीय सीनियर टीम को दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India tour of South Africa) पर जाना है। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट 'Omicron' से मची खलबली के बीच ये दौरा आगे बढ़ सकता है। कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के कई देशों में मामले मिलने के बाद से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे पर विचार करने के लिए थोड़ा समय मांगा है। वहीं मौजूदा समय में 3 दिसंबर से भारत को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ अपना दूसरा और आखिरी मुंबई टेस्ट खेलना है। इसके बाद ही भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है।

दरअसल गुरुवार को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि दोनों देशों के बोर्ड लगातार संपर्क में हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

वहीं अधिकारी ने कहा, "हम Omicron COVID वेरिएंट के खतरे के कारण सीरीज को एक सप्ताह आगे बढ़ाने के लिए चर्चा कर रहे हैं और साथ ही हम भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार भी कर रहे हैं। दोनों बोर्ड लगातार संपर्क में हैं और हर चीज पर चर्चा की जा रही है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बेहद अहम है।

बता दें कि, भारतीय टीम ने इसी महीने 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका का दौरा करना था जहां उसे तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे।

Tags

Next Story