IND vs SA: टेस्ट सीरीज के बीच अफ्रीका को झटका, Chris Morris ने क्रिकेट को कहा अलविदा

खेल। साउथ अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिस मॉरिस ने 12 साल के लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। अब कहा जा रहा है कि क्रिस मॉरिस अफ्रीकी घरेलू टीम टाइटंस में कोचिंग देते हुए नजर आएंगे।
क्रिस मॉरिस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी। मॉरिस ने लिखा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आज मैं संन्यास ले रहा हूं। मैं उन सभी को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया। ये मेरे लिए काफी अच्छा सफर रहा है। अब मैं टाइटंस टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभालूंगा और इस रोल को लेकर बड़ा खुश हूं।
क्रिस मॉरिस का करियर
क्रिस मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 69 मुकाबले सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर खेले और उसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 94 विकेट लिए हैं। क्रिस मॉरिस ने एक ऑलराउंडर के तौर पर दुनिया भर की टी20 लीग में अपनी अलग पहचान बना राखी है। आईपीएल में भी वह कई टीमों तरफ से खेले हैं। साउथ अफ्रीका के लिए मॉरिस ने अपना वनडे डेब्यू साल 2013 में किया था जबकि टेस्ट डेब्यू साल 2016 में। अगर मॉरिस के टेस्ट करियर की बात करें तो काफी छोटा रहा। इस दौरान उन्होंने कुल चार टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 12 विकेट लिए हैं। वनडे में मॉरिस ने 42 मुकाबले खेलकर 48 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। टी20 क्रिकेट में मॉरिस का प्रदर्शन बड़ा ही शानदार रहा हैं उन्होंने कुल 234 मुकाबलों में 290 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में भी उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS