IND vs SA: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले South Africa को झटका, चोट के कारण बाहर हुआ ये गेंदबाज

खेल। इन दिनों भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर है और 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी है। लेकिन सीरीज से पहले ही मेजबान टीम अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
सीरीज से बाहर हुए नॉर्टजे
हालांकि, नॉर्टजे की चोट के बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ट्वीट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लगातार चोटिल होने के कारण एनरिक नॉर्टजे भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
#Proteas Squad update 🚨
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 21, 2021
Anrich Nortje has been ruled out of the 3-match #BetwayTestSeries due to a persistent injury 🚑
No replacement will be brought in#SAvIND #FreedomSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/5R8gnwdcpF
दक्षिण अफ्रीका की बढ़ी चिंता
इसके साथ ही एनरिक नॉर्टजे के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने लगातार अपनी गति और सटीक गेंदबाजी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है। नॉर्टजे ने अब तक खेले 12 टेस्ट मुकाबलों में अच्छी औसत के साथ 47 विकेट चटकाए हैं।
टिकटों की बिक्री पर बैन
ANNOUNCEMENT🚨
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 20, 2021
Tickets for the upcoming #SAvIND tour will not be made available after both cricket bodies took a joint decision to protect the players and the tour 😢
The matches will be broadcast live on SuperSport and SABC 📺
Full details ➡️ https://t.co/iTa8p4hRQf pic.twitter.com/VFBf2HYyNo
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलों में वृद्धि होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान दर्शकों को मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इसकी पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के आगामी दौरे के मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री पर बैन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS