IND vs SA T20I Series: साउथ अफ्रीकी टीम ने शुरु की नेट प्रैक्टिस, 5 जून तक दिल्ली पहुंचेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20I Series) का आगाज होने जा रहा है। ये मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जाएंगे, इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 5 जून तक दिल्ली पहुंचना है। वहीं अफ्रीकी खिलाड़ियों ने दिल्ली पहुंचकर अपना अभ्यास सत्र शुरु कर दिया है।
Touchdown 🇮🇳#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/kT67xxubwN
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 2, 2022
कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले
वहीं अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कई खिलाड़ियों के साथ नेट्स में पसीना बहाते दिखे। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में, दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में, तीसरा मुकाबला 14 जून को विशाखापत्तनम, चौथा मुकाबला 17 जून को राजकोट, पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा।
IND vs SA: Proteas hold practice session in Delhi, gear up for T20I series
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/eUZ6F62ZDR#INDvSA #T20I #SouthAfrica pic.twitter.com/JeqESjF3z2
केएल राहुल को कप्तानी की कमान
हालांकि, भारतीय अभी तक दिल्ली नहीं पहुंची है लेकिन जब भारतीय टीम दिल्ली पहुंचेगी तो उस समय से ही अपने पहले टी20 मुकाबले की प्रैक्टिस शुरु करेगी। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है, जबकि सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। साथ ही उपकप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है, आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद पेसर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को टीम में जगह दी गई है।
टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/ विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षय पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
दक्षिण अफ्रीका टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स मार्को जेनसन, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS