IND vs SA T20 Series: अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार है Team India, खिलाड़ी जमकर नेट्स पर बहा रहे पसीना

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20I Series) का आगाज 9 जून से होने वाला है। केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेले जाने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होगा। इस मुकाबले में सीनीयर प्लेयर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं खेलेंगे। वहीं बीते सोमवार से भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाना शुरु कर दिया है।
The @Paytm #INDvSA T20I series begins on 9th June. 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 7, 2022
Excitement levels 🆙! 👏 👏
Take a look at the fixtures 🔽 pic.twitter.com/0VZQfdnT84
वहीं इस दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मैदान में नजर आए। उनके ही रेख देख में सभी खिलाड़ी अपना अभ्यास कर रहे हैं। इस सेशन में तेज गेंदबाज और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने लंबा स्पेल किया। बता दें कि, आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
M. O. O. D in the camp ahead of the #INDvSA T20I series. ☺️ 👌#TeamIndia | @Paytm pic.twitter.com/ZMB1XEvU7I
— BCCI (@BCCI) June 7, 2022
उमरान की तरह अर्शदीप सिंह ने भी जी तोड़ अभ्यास किया। उन्होंने अपनी यॉर्कर गेंद फेंकने का खूब अभ्यास किया। हालांकि, इन दोनों युवा खिलाड़ियों को भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान के रहते टीम में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं पहले दिन के सेशन के दौरान हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या अभ्यास करते समय नहीं दिखे जबकि भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान ने थोड़ी ही प्रैक्टिस की।
— BCCI (@BCCI) June 6, 2022
भारतीय टीम इस प्रकार है-
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS