Video: गुस्से में कोहली ने कहा- 'महाराज को इसी ओवर में करना है आउट' तो बुमराह ने उड़ा दिए स्टंप्स

Video: गुस्से में कोहली ने कहा- महाराज को इसी ओवर में करना है आउट तो बुमराह ने उड़ा दिए स्टंप्स
X
चौथे दिन मेजबानी पारी के दौरान अफ्रीकी टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। अभी भी मेजबान टीम को 211 रन बनाने हैं।

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच गुरुवार को पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। अगर बारिश आखिरी मुकाबले में खलल ना डाले तो भारत की जीत नजदीक है। चौथे दिन मेजबानी पारी के दौरान अफ्रीकी टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। अभी भी मेजबान टीम को 211 रन बनाने हैं। कप्तान एल्गर (Dean Elgar) अर्धशतक के बेहद करीब हैं। वहीं कप्तान एल्गर का विकेट लेने में भारतीय टीम कामयाब हो गई तो मुकाबला पूरी तरह से उसके हाथ में हो जाएगा। लेकिन इस बीच चौथे दिन सेंचुरियन के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

महाराज ने दिलाया कोहली को गुस्सा

दरअसल चौथे दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने उतरे तो उसी दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ी केशव महाराज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को ये कहते हुए गुस्सा दिला दिया कि रोशनी खराब है। बता दें कि हुआ यूं कि आखिरी ओवर में केशव महाराज ने अंपायर से खराब रोशनी की शिकायत की, ये बात कप्तान कोहली के कानों में पड़ी और वो गुस्से में आ गए। फिर क्या था कोहली ने बुमराह को कहा, 'महाराज को इसी ओवर में आउट करना है।' फैंस ने लाइव टीवी में स्टंप माइक पर कोहली को बुमराह को ये कहते साफ-साफ सुना कि, आउट करेंगे इसको, आउट करना है इसको। इसके बाद बुमराह ने तो कमाल कर दिया, भारतीय गेंदबाज ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर महाराज को क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह की खतरनाक यॉर्कर को महाराज भांप नहीं पाए। और गेंद उनके बैट और पैरों के बीच निकल कर सीधे स्टंप पर जा लगी। इस तरह अफ्रीकी टीम ने चौथे दिन अपने चार विकेट गंवा दिए जबकि कोहली ने एक छोटी सी जंग जीत ली।

सेंचुरियन में बनेगा इतिहास!

वहीं अगर सेंचुरियन में बारिश ना हुआ और भारतीय टीम जीत जाती है तो भारत इतिहास रच देगा। ये वो मैदान है जहां आजतक भारत को जीत नसीब नहीं हो पाई। इससे पहले इस मैदान पर दो टेस्ट खेले गए थे जिसमें भारत को करारी शिकस्त मिली।

Tags

Next Story