IND vs SA: साउथ अफ्रीका में Team India ने शुरु की ट्रेनिंग, द्रविड़-कोहली में दिखी गजब की बॉन्डिंग

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में Team India ने शुरु की ट्रेनिंग, द्रविड़-कोहली में दिखी गजब की बॉन्डिंग
X
वहीं 26 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने ट्रेनिंग शुरु कर दी है। इस दौरान जोहांसबर्ग (Johannesburg) में सभी खिलाड़ियों ने पहले दिन रिजॉर्ट में फुटबॉली (Footvolley) खेला।

खेल। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे (Team India South Africa Tour) पर है। जहां उसे तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मुकाबले खेलने हैं। वहीं 26 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने ट्रेनिंग शुरु कर दी है। इस दौरान जोहांसबर्ग (Johannesburg) में सभी खिलाड़ियों ने पहले दिन रिजॉर्ट में फुटबॉली (Footvolley) खेला।

विराट कोहली की वनडे कप्तानी के कारण उपजे विवाद के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के इस सेशन का वीडियो शेयर किया है। जिसमें कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ के बीच में बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली। इस दौरान भारतीय टीम ने अपनी ट्रेनिंग से पहले थोड़ा बहुत स्ट्रेचिंग की, उसके बाद दो भागों में बंट कर फुटबॉली खेला। इस वीडियो में ऋषभ पंत, अश्विन के साथ सभी खिलाड़ी दिखे। सभी खिलाड़ी आपस में मस्ती करते नजर आए।

वहीं टीम के स्ट्रेंथ कोच सोहम देसाई ने बताया कि हमने मुंबई में क्वांरटीन रहे और फिर यहां भी ऐसा ही कर रहे हैं। इसलिए बाहर आते ही सीधा क्रिकेट ट्रेनिंग नहीं थी इसलिए हमने एक्सरसाइज की और फिर फुटबॉली खेला।

Tags

Next Story