IND vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले Kohli ने फोटोग्राफर्स से की ये खास अपील, Video

खेल। भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa tour) के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन उससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स से अपील करते नजर आए कि उनकी बेटी की तस्वीरें ना खींचे।
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली है। जहां टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरु होगी वहीं वनडे सीरीज 19 जनवरी से खेली जाएगी। वहीं बुधवार को टेस्ट कप्तान विराट कोहली और राहुल द्रविड़ मीडिया से वर्चुअली मुखातिब हुए। इस दौरान विराट कोहली ने पिछले कुछ दिनों से मचे कप्तानी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई सवालों के जवाब दिए। वहीं कोहली ने कहा कि उनके और रोहित शर्मा के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह जबतक खेलेंगे हमेशा टीम को 100 प्रतिशत देंगे।
दरअसल गुरुवार की सुबह जब विराट कोहली टीम के बाकी सदस्यों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे तो उस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी थीं। टीम बस के एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही वहां मीडिया का तांता लग गया था। इस दौरान विराट ने बस से निकलते हुए वहां मौजूद फोटोग्राफर्स से दरख्वास्त करते हुए कहा कि बेबी का फोटो ना क्लिक करें। इसका वीडियो viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
बता दें कि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका अगले साल 11 जनवरी को एक साल की हो जाएगी। लेकिन अभी तक इन दोनों सेलेब्स ने अपनी बेटी की तस्वीर पब्लिक नहीं होने दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS