IND vs SA: क्रिकेट साउथ अफ्रीका का ऐलान, ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ने पर बीच में सीरीज छोड़ सकती है टीम इंडिया

खेल। पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर बढ़ गया है। साउथ अफ्रीका (South Africa) के नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicrone) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी कोरोना के बीच भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे (South Africa Tour) पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट और उतने ही वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। लेकिन इसी बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऐलान किया है कि अगर अफ्रीका में कोरोना से स्थिति भयावह होती है तो टीम इंडिया के लिए सुरक्षा के लिए कई जरुरी कदम उठाए जाएंगे।
टीम इंडिया के लिए अस्पताल उपलब्ध
दरअसल ये सीरीज आर्थिक तौर पर साउथ अफ्रीका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस कारण ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अफ्रीकी सरकार भारतीय टीम की सुरक्षा के लिए कई जरुरी कदम उठा रही है। वहीं क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ शुएब मांजरा का कहना है कि अगर किसी भी कारण सीरीज के दौरान टीम इंडिया को अस्पताल में बेड की जरुरत पड़ती है तो उन्हें किसी भी हाल में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि हमने इसके लिए कुछ अस्पतालों से बात भी की है।
किसी भी हाल में टीम इंडिया को वापस भेजेंगे
मांजरा ने आगे कहा कि वहीं भारतीय टीम को वापस भेजने की नौबत आई और उस समय बॉर्डर बंद कर दिए गए तो भी हम भारतीय टीम को वापस भेजने की अनुमति दे देंगे। मांजरा ने कहा है कि हम टीम इंडिया को वापस भेजने के लिए तैयार हैं, लेकिन भारत सरकार की ओर से अभी किसी तरह का कोई संकेत नहीं मिला है।
सीरीज बीच में छोड़ सकती है टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने साथ ही कहा कि हम भारतीय टीम की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें हुए हैं। अगर भारतीय टीम बीच में सीरीज छोड़ कर वापस जाना चाहती है तो वह जा सकती है। हमारी तरफ से इसमें कोई बंदिश नहीं होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS