IND vs SA: भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

IND vs SA: भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
X
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अफ्रीकी पारी के दौरान चोटिल हो गए जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। बता दें कि बुमराह का गेंदबाजी करते समय एंकल मुड़ गया।

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (ind VS sa) के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। लेकिन इस बीच एक खबर ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अफ्रीकी पारी के दौरान चोटिल हो गए जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। बता दें कि बुमराह का गेंदबाजी करते समय एंकल मुड़ गया।

वहीं बुमराह को ये चोट अफ्रीका पारी के 11वें ओवर के दौरान लगी। दर्द से कराहने लगे और तुरंत मैदान पर लेट गए। फिर क्या था फिजियो उन्हें ग्राउंड से बाहर आ गए।

इस दौरान वो अपना ओवर भी पूरा नहीं कर सके वहीं बीसीसीआई ने ट्वीट के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बुमराह के दाएं टखने में मोच आई है, और उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। बुमराह की जगह अय्यर फील्डिंग कर रहे हैं।


बता दें कि बुमराह के चोटिल होने के बाद भारत को बड़ा नुकसान हुआ है। अफ्रीका का पहला विकेट बुमराह ने ही चटकाया था। इससे पहले 2018 में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन था।

फिलहाल मैच की बात करें तो भारत ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 123 रन बनाए।

Tags

Next Story