IND vs SA: सेंचुरियन में भारतीय टीम का अब तक का रिकॉर्ड, जानें किसका पलड़ा भारी?

खेल। 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दोपहर 1.30 बजे से सेंचुरियन (Centurion) में बॉक्सिंग डे (Boxing Day) मैच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। भारत अभीतक अफ्रीकी धरती पर एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है। वहीं सेंचुरियन साउथ अफ्रीकी टीम का गढ़ माना जाता है तो वहीं ये मैदान भारत के लिए अशुभ रहा है।
The exciting #SAvIND series starts tomorrow 🙌
— ICC (@ICC) December 25, 2021
You can watch the matches LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
Details 👇https://t.co/gIofBYyzUd
सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड
वहीं सेंचुरियन में भारतोीय टीम की किस्मत ने कभी भी उनका साथ नहीं दिया। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला दिसंबर साल 2010 में खेला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को अफ्रीका के हाथों एक पारी और 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही भारत ने दूसरा टेस्ट पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर यहां खेला था इस मुकाबले में भी टीम को 135 रनों से हार मिली थी।
साउथ अफ्रीकी टीम का बोलबाला
जबकि सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 26 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 21 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। और सिर्फ 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से एक मुकाबला अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ नवंबर 1995 में खेला था जिसके बाद यह टेस्ट ड्रा रहा था। उसके बाद इंग्लैंड ने जनवरी साल 2000 में इसी मैदान पर अफ्रीका पर महज 2 विकेट शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 281 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके साथ ही यहां खेले गए अफ्रीका की ओर से 26 मुकाबलों में से 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS