IND vs SA: वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से बदला लेगा भारत, यहां जानें पूरा शेड्यूल

IND vs SA: वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से बदला लेगा भारत, यहां जानें पूरा शेड्यूल
X
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 19 जनवरी से 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम वनडे सीरीज में टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला जरूर लेना चाहेगा। वनडे सीरीज में केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई।

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 19 जनवरी से 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम (Indian team) वनडे सीरीज (ODI series) में टेस्ट सीरीज (Test series) में मिली हार का बदला जरूर लेना चाहेगा। वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई। आइये जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले।

इतिहास दोहराना उतरेगी टीम इंडिया

भारत ने पिछले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी। 6 मुकाबलों की उस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 5-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था। ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम इतिहास दोहराना के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी। बता दें कि, इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में फिर से खेला जाएगा। वहीं सीरीज का अंतिम मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में होगा।

वनडे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी।

वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मालन, सिसांडा मगला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रासी वान डर डूसन, रासी वान डर डूसन समेत काइल वेरेने।

शेड्यूल वनडे सीरीज

. पहला वनडे 19 जनवरी , बोलैंड पार्क में खेला जाएगा।

. दूसरा वनडे 21 जनवरी, बोलैंड पार्क में खेला जाएगा।

. तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

Tags

Next Story