IND vs SA Test Series: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम घोषित, ये खिलाड़ी बना टीम का कप्तान

IND vs SA Test Series: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम घोषित, ये खिलाड़ी बना टीम का कप्तान
X
साउथ अफ्रीका टीम (South Africa team) ने भारत के खिलाफ अपनी टेस्ट टीम घोषित कर दी है। इसके साथ ही टीम की कमान डीन एल्गर (Dean Elgar) के हाथों सौंपी गई है जबकि तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को उपकप्तान बनाया गया है।

खेल। 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे सीरीज खेली जाएंगी। वहीं साउथ अफ्रीका टीम (South Africa team) ने भारत के खिलाफ अपनी टेस्ट टीम घोषित कर दी है। इसके साथ ही टीम की कमान डीन एल्गर (Dean Elgar) के हाथों सौंपी गई है जबकि तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को उपकप्तान बनाया गया है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस दौरे को छोटा कर दिया गया है और थोड़े वक्त के लिए टाल भी दिया गया था.

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण इस दौरे को छोटा कर दिया गया है साथ ही इसे आगे भी बढ़ा दिया गया था। पहले भारतीय टीम को 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना था जबकि अब भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। वहीं टीम में कुल 21 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो तीनों टेस्ट में उपलब्ध रहेंगे। टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगी।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम

डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान) क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी हेंडरिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगीदी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरीक नॉर्केया, के पीटरसन, मार्को जैंस, ग्लेंटन स्टुरमैन, पीं सुब्रायेन, एस मगाला, आरवीडी डुसेन, काइल वेरीने, रेयान रिकल्टन, डी ओलिवर

Tags

Next Story