IND vs SA Test series: कौन हैं Priyank Panchal? जिन्हें 100 FC मैच खेलने के बाद मिला रोहित की जगह मौका

खेल। आखिरकार 100 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद 31 साल के प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल गया है। दरअसल उन्हें टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम में मौका मिला है। बता दें कि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। 31 साल के प्रियांक पांचाल चंद दिनों पहले भारत-ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर ही थे, इससे कहा जा सकता है कि उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है।
More details here - https://t.co/XXH3H8MXuM#TeamIndia #SAvIND https://t.co/jppnewzVpG
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021
प्रियांक पांचाल का सफर नहीं था आसान
प्रियांक पांचाल का जन्म 9 अप्रैल 1990 में गुजरात के अहमदाबाद में हुआ। फर्स्ट क्लास कैटेगरी में क्रिकेट खेलना वो भी 100 मुकाबले और उसके बाद अब भारतीय टीम में जगह मिलने तक का सफर आसान नहीं रहा। वहीं इस साल की शुरुआत यानी की जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था। प्रियांक ने 27 फरवरी 1008 में गुजरात के लिए खेलते हुए घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उस दौरान उन्होंने 115 गेंदों पर 123 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें उनके 17 चौके और 1 छक्का भी शामिल हैं।
पांचाल का घरेलू क्रिकेट करियर
फिर उसी साल नवंबर में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भी उन्होंने डेब्यू करते हुए अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। साल 2014 में उन्होंने झारखंड के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।
नवंबर 2016 आते-आते वह गुजरात के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। साथ ही रणजी ट्रॉफी में एक सत्र में एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बनें। इस दौरान उन्होंने 10 मुकाबलों में 17 पारियों में कुल 1310 रन ठोके। प्रियांक का घरेलू करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 100 FC मैचों में 45.52 की औसत से 7011 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक जबकि 25 अर्धशतक ठोके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS