IND vs SA: South Africa के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, जोहान्सबर्ग के लिए भरी उड़ान

खेल। भारतीय टीम (Indian Team) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए रवाना हो गई है टीम ने गुरुवार यानी आज सुबह मुंबई से जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के लिए उड़ान भरी। ऐसे में भारतीय टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हों।
All buckled up ✌🏻
— BCCI (@BCCI) December 16, 2021
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/fCzyLzIW0s
इस बार कुछ अलग करके लौटेंगे-विराट
विराट की कप्तानी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8वीं बार टेस्ट सीरीज खेलने 26 दिसंबर को सामने उतरेगी और यहां भारतीय टीम जीत के सूखे को खत्म करना जरूर चाहेगी। विराट ने भी अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले कह दिया है कि हम इस बार कुछ अलग कर के वापिस लौटेंगे।
क्वारंटीन नियमों का करना होगा पालन
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते भारतीय टीम को वहां कड़े क्वारंटीन नियमों का पालन करना पड़ेगा। खबरों की माने तो टीम सिर्फ एक दिन अकेले में गुजार सकती है। इस दौरा में सभी की 3 बार जांच की जाएगी और इसके बाद ही खिलाड़ी और स्टाफ एक दूसरे से आमने सामने बात कर सकेंगे।
26 दिसंबर से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
बता दें कि, टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अफ्रीका के सेंचूरियन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग और केप टाउन में 3 से 11 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS