IND vs SL: भारतीय टीम ने मारी बाजी, टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह से दी मात

खेल। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हरा दिया। बता दें कि, टीम इंडिया ने (Team India) ने इस मुकाबले को सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही जीत लिया। भारत ने मोहाली (Mohali) में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया है। भारत की इस जीत में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहम योगदान दिया है। जडेजा इस मुकाबले के 3 दिन के खेल में छाए रहे। पहले दिन वह 45 रन जड़कर नाबाद रहे जबकि दूसरे दिन तो उन्होंने ताबड़तोड़ 175 रन की रिकॉर्ड दार पारी खेल डाली और एक विकेट भी लिए। इसके बाद तीसरे दिन के खेल में घातक गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
टीम इंडिया ने श्रीलंका को खिलाया फॉलोऑन
भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर मिली 400 रन की शानदार बढ़त को देखते हुए श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया। भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और भारत ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को इस मुकाबले में हरा दिया। मेहमान टीम की दूसरी पारी में इनका कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना ना कर सका और एक के बाद एक विकेट टीम ने गंवा दिए।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏@ImRo45 begins his Test captaincy stint with a win as #TeamIndia beat Sri Lanka by an innings & 2⃣2⃣2⃣ runs in the first @Paytm #INDvSL Test in Mohali. 👌 👌
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/XaUgOQVg3O pic.twitter.com/P8HkQSgym3
दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला के बल्ले से 51 रन निकले। श्रीलंका की ओर से ये सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी रहे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 178 रन जड़े। इस मुकाबले की दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया। बता दे कि, इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा को 'मैन ऑफ दी मैच' अवार्ड से नवाजा गया है।
Tags
- #IND vs SL
- #IND vs SL News
- #IND vs SL Test Series
- #Ravindra Jadeja test bowling
- #Ravindra Jadeja
- #Ravindra Jadeja test performance
- #india beat srilanka
- #India Win
- #Ravichandran Ashwin
- #Rohit Sharma
- #Virat Kohli
- #Team India
- #Cricket News
- #Sports hindi news
- #Ukraine
- Delhi News
- Delhi Samachar
- Delhi News in Hindi
- Haryana News
- Rohtak News
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS