भारत के श्रीलंका दौरे पर मंडराया कोरोना का खतरा, बढ़ते आकंड़ों से डरी मेजबान टीम

भारत के श्रीलंका दौरे पर मंडराया कोरोना का खतरा, बढ़ते आकंड़ों से डरी मेजबान टीम
X
पिछले साल जून में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी, लेकिन कोरोना के कारण उसे स्‍थगित कर दिया गया था। अब उसी सीरीज को जुलाई में खेला जाना है, मगर एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

खेल। इसी साल जुलाई में भारतीय टीम (Indian team) को श्रीलंका का दौरा (Sri Lanka tour) करना है। जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज (ODI and T20 series) खेलनी है। लेकिन भारत के इस दौरे पर कोरोना (Cororna virus) का खतरा मंडराने लगा हैं। दरअसल श्रीलंका में आए दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जिस कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Cricket board of Sri lanka) भी भारत के इस दौरे को लेकर चिंता में है। बता दें कि श्रीलंका में पिछले 7 दिनों में 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि, 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि, पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहा है और महामारी की इस दूसरी लहर ने एक बार फिर पहले से ही स्थसगित तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज को संकट में डाल दिया है। दरअसल, यह दौरा पहले पिछले साल जून में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थरगित कर दिया गया था।

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

वहीं, देश में बढ़ते कोरोना मामले पर श्रीलंका बोर्ड के सीईओ एश्लेट डि सिल्वान ने कहा कि कोरोना वायरस उनके लिए एक बड़ी चिंता है। इनसाइडस्पो र्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के एक सीनियर प्रतिनिधि ने कहा कि कोविड मामले में इजाफा एक बड़ी चिंता है, लेकिन हमने कोरोनाकाल के दौरान सफलता पूर्वक इंग्लैं ड और बाकी की मेजबानी की थी। हमें विश्वाास है कि हम भारत की भी मेजबानी करने में सक्षम होंगे।

इसके साथ ही श्रीलंका बोर्ड ने कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेोडियम में सभी मैच आयोजित करने का फैसला लिया है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई अपनी बी टीम भेजेगा, क्योंंकि उस समय मुख्यफ टीम इंग्लैंकड दौरे पर व्यकस्ता होगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के स्टांर खिलाड़ी श्रीलंका दौरे का हिस्साड नहीं होंगे।

Tags

Next Story