Ind vs SL 2nd ODI: 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार ने किया ये काम, जानें यहां

Ind vs SL 2nd ODI: 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार ने किया ये काम, जानें यहां
X
अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ पांच नो-बॉल फेंकी है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015 के बाद से अपनी दो पिछली नो-बॉल के बीच 513.3 ओवर फेंके हैं।

खेल। कोलंबो (Colombo) में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर श्रीलंका (Sri Lanka) पहले बल्लेबाजी कर रही है जबकि भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) टीम में अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए, इस दौरान उनकी कुछ गेंदे वाइड भी थी। हालांकि, उन्होंने कोई नो-बॉल (No Ball) नहीं फेंकी, इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बहुत कम नो-बॉल फेंकते हैं।

वहीं दूसरे मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ नो बॉल फेंकी, और वो भी करीब 6 साल बाद। दरअसल भुवनेश्वर अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद फेंकने आए वहीं बल्लेबाजी वाले छोर पर श्रीलंकाई विकेटकीपर मिनोद भानुका मौजूद थे। इसके बाद लगभग 1इंच तक भुवी का पांव पॉपिंग क्रीज से आगे था, जो कि नो-बॉल साबित हुई। ये कारनामा भुवी ने आखिरी बार अक्टूबर 2015 में किया था, इस बीच उन्होंने 3093 गेंदें फेंकी।

करियर में फेंकी सिर्फ 5 नो-बॉल

अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ पांच नो-बॉल फेंकी है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015 के बाद से अपनी दो पिछली नो-बॉल के बीच 513.3 ओवर फेंके हैं।

वहीं मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम को पांचवीं सफलता श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के आउट होने के रूप में मिली है। जिन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा है, चहल का ये तीसरा विकेट है। श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन है।

भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), दीपक चाहर।

श्रीलंका टीम- दासुन शनाका (कप्तान), धनंयजय डिसिल्वा (उप कप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुको राजपक्षे, चरित असलंका, वनिंदु हसरंगा, मिनोड भानुका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, कासुन रजिता।

Tags

Next Story