IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा T20 मुकाबला आज, बारिश की आशंका से दर्शक हुए मायूस

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा T20 मुकाबला आज, बारिश की आशंका से दर्शक हुए मायूस
X
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamsala Stadium) में खेला जाएगा।

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamsala Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान पर इस सीरीज के दोनों ही मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमे पहला आज और दूसरे कल यानी 27 फरवरी को होना है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका (Sri Lanka) पर शानदार जीत दर्ज की थी। 4 वर्ष बाद धर्मशाला में खेला जा रहा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक बार फिर से मौसम विभाग का मानना है कि यहां बारिश होने की संभावना है। बता दें कि, धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के 2 मुकाबलों में दर्शक स्टेडियम में पानी की बोतल नहीं ला सकते।

1. कब खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला?

भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 26 फरवरी को खेला जाएगा।

2. किस मैदान पर होगा मुकाबला?

यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा।

3. कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला?

शाम 7:00 बजे से शुरू होगा मैच।

4. कहां देखें इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

इस प्रकार है टीम इंडिया

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और आवेश खान।

Tags

Next Story