Ind vs SL: क्रुणाल पंड्या पाए गए कोविड पॉजिटिव, टला भारत-श्रीलंका का दूसरा मुकाबला

खेल। भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी-20 मुकाबला टल गया है। दरअसल क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं, जिस कारण दूसरा मुकाबला टाल दिया गया है। वहीं क्रुणाल को छोड़कर पूरी टीम की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जा सकता है।
NEWS : Krunal Pandya tests positive.
— BCCI (@BCCI) July 27, 2021
Second Sri Lanka-India T20I postponed to July 28.
The entire contingent is undergoing RT-PCR tests today to ascertain any further outbreak in the squad.#SLvIND
एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आईसोलेट किया गया है। दरअसल सूत्र ने कहा, "क्रुणाल पंड्या के कोविड पॉजिटिव होने के बाद से ही मंगलवार को होने वाला मुकाबला बुधवार तक टाल दिया गया है। वहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों की अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।"
वहीं बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड जाना है जहां उन्हें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम से जुड़ना है, ऐसी स्थिति में यह कैसे संभव हो पाएगा। जबकि बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि बीसीसीआई शॉ और सूर्यकुमार को इंग्लैंड चोटिल खिलाड़ी शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर की जगह इंग्लैंड दौरे पर भेजेगी।
वहीं शुभमन गिल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद मिले ब्रेक के दौरान चोट लग गई थी, जबकि सुंदर और आवेश खान काउंटी इलेवन और भारत के बाच खेले गए अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में बीसीसीआई इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने का प्लान कर रहा है। इस समय पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के दौरे पर हैं वहीं जयंत यादव देश में ही हैं। बीसीसीआई ने पहले भी गिल की जगह शॉ की मांग की थी लेकिन टीम चयनकर्ताओं ने इसे ठुकरा दिया था। लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती जा रही है जिसके कारण बीसीसीआई ने दोबारा टीम सेलेक्टर्स से उनकी मांग पर दोबारा विचार करने की अपील की है। हालांकि, भारतीय टीम के पास ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल हैं, अभिमन्यु ईश्वरन को भी स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS