Ind vs SL: ये खिलाड़ी कर सकते हैं दूसरे T-20 में डेब्यू, क्रुणाल पंड्या के साथ 8 क्रिकेटर भेजे गए आइसोलेशन में

Ind vs SL: ये खिलाड़ी कर सकते हैं दूसरे T-20 में डेब्यू, क्रुणाल पंड्या के साथ 8 क्रिकेटर भेजे गए आइसोलेशन में
X
क्रुणाल पंड्या (krunal Pandya) के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने के बाद मुकाबले को मंगलवार को टाल दिया गया। इसके बाद क्रुणाल पंड्या के साथ टीम के अन्य 8 खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में भेजा गया है। बुधवार रात 8 बजे दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है।

खेल। बुधवार को भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला मंगलवाल को खेला जाना था, लेकिन क्रुणाल पंड्या (krunal Pandya) के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने के कारण मुकाबले को बुधवार के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद क्रुणाल पंड्या के साथ टीम के अन्य 8 खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में भेजा गया है।

वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, कृष्णप्पा गौतम, शिखर धवन, ईशान किशन और मनीष पांडे क्रुणाल के संपर्क में आए थे।

ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी मुश्किल में है, टीम में बल्लेबाज के रूप में देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और नितीश राणा ही बचे हैं। ऐसे में भारत को सात गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना होगा, तो वहीं कप्तानी का दारोमदार भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगा।

भुवी करेंगे कप्तानी

कप्तान के रुप में भुवनेश्वर कुमार को टीम में ना सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी बल्कि पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी टीम के लिए रन बनाने होंगे, साथ ही दीपक चाहर को भी एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाना होगा।

कई खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

9 खिलाड़ियों के आइसोलेशन में जाने के बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव, राहुल चाहर, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी और वरुण चक्रवर्ती को टीम की कमान संभालनी होगी। लेकिन आज के मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया और नीतीश राणा अपना डेब्यू कर सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

Tags

Next Story