Ind vs SL 3rd T20: सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से लेगी हार का बदला

खेल। टी-20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से हारने के बाद अब कोलंबो (Colombo) के उसी स्टेडियम में मेजबान टीम से हार का बदला लेने की बारी है। गुरुवार को सिर्फ मुकाबले का ही नहीं बल्कि सीरीज का भी फैसला होना है। भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच अभी फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में भारतीय टीम वनडे सीरीज (ODI Series) के बाद अब टी-20 सीरीज पर भी अपना कब्जा करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team) सीरीज में मिली पहली जीत के बाद दूसरे मुकाबले को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
दरअसल कोरोना के कारण भारतीय टीम के 9 खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं। इसलिए टीम के पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं इसलिए संभवत: भारत उसी टीम को तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए उतारेगा जिसे उसने दूसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना था। हालांकि, नवदीप सैनी के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम भी अपने विनिंग प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकती है उसमें भी बदले की संभावना कम ही है।
ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन वही हो सकता है जो 28 जुलाई को खेले थे। लेकिन अगर एक बदलाव भी होता है तो वो नवदीप सैनी के तौर पर होगा, उन्हें टीम में शामिल कर डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। वहीं अगर वह फिट नहीं हुए तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें कि पिछले मुकाबले में चार खिलाड़ियों को पर्दापण करने का मौका मिला था।
वहीं आज होने वाले निर्णायक मुकाबले में भी शिखर धवन टीम की अगुवाई करेंगे जबकि गेंदबाजी का नेतृत्व भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगा। ओपनर के तौर पर धवन का साथ देंगे ऋतुराज। जिनके कंधों पर बेहतरीन शुरुआत दिलाने का जोर होगा, इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की कमान देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा, संजू सैमसन संभालेंगे। कुलदीप यादव, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे।
आखिरी टी-20 मुकाबले के लिए संभावित Playing XI
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), चेतन सकारिया, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और नवदीप सैना/ अर्शदीप सिंह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS