Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इन 6 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इन 6 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
X
श्रीलंका के खिलाफ का पहला मैच 18 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। सबसे अहम बात ये है कि इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी यह भी तय नहीं है।

खेल। 18 जुलाई से भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच सीमित ओवरों की सीरीज शुरु होगी। इस दौरान भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हेड कोच होंगे।

वहीं इस सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। सबसे अहम बात ये है कि श्रीलंका के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी यह अभी तय नहीं है।

इस सूची में देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका मिला है। वहीं बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्डकप को देखते हुए नए खिलाड़ियों के साथ टीम को श्रीलंका भेजा है।

शिखर के पास खास मौका

इसके साथ ही कप्तानी के लिए शिखर धवन का चुनाव कहीं ना कहीं बीसीसीआई ने उन्हें एक मौका दिया है जिससे वह टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकें। जिसके लिए उन्हें इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा। वहीं धवन ने अभी तक श्रीलंका के खिलाफ 16 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक की बदौलत 983 रन बनाए हैं

हार्दिक पंड्या को करना होगा खुद को साबित

पिछले कुछ साल से टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें बतौर ऑलराउंडर सीरीज में खुद को साबित करन होगा। वह पिछले कुछ समय से गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं लेकिन श्रीलंका दौरे पर उन्हें गेंदबाज के तौर पर भी अपना 100 प्रतिशत देना होगा।

Tags

Next Story