जानिए कौन हैं अर्जुन रणातुंगा? जो भारत की 'बी' टीम की मेजबानी करना समझते हैं अपमान

खेल। श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा (Arjun rana tunga) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket board) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम (team India) की मेजबानी करके श्रीलंका बोर्ड ने अपमान किया है। बता दें कि इसी महीने के आखिर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका भारत की मेजबानी करेगा।
दरअसल 13 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, इस टीम में भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं है। वह इंग्लैंड दौरे पर हैं जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को टीम बी की कमान सौंपी गई है। इस टीम में कम अनुभवी और नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।
बता दें कि रणातुंगा ने अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरु होते हुए कहा, "ये दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम है और उनका यहां आना हमारी क्रिकेट टीम का अपमान है। मैं टेलीविजन मार्केटिंग की जरुरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ बिल्कुल भी खेलने को सहमत नहीं हूं जिसके लिए मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को दोषी मानता हूं।'' साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम इंग्लैंड भेजी है और कमजोर टीम को हमारे यहां भेज दिया है। मैं इसके लिए पूरी तरह से बोर्ड को दोषी मानता हूं।
कौन हैं अर्जुन रणतुंगा?
अर्जुन रणातुंगा श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं। जिनकी कप्तानी में श्रीलंका 1996 में वर्ल्डकप जीता था। पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में विश्व कप 1996 के फाइनल मैच में श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था। जिसमें श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पटखनी देकर विश्व विजेता बना था। वहीं कोलंबो में जन्मे अर्जुन रणातुंगा ने अपने क्रिकेट करियर में 93 टेस्ट मैचों की 155 पारियों में 5105 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 135 रन रहा। साथ ही 269 वनडे मैचों में रणातुंगा ने 47 बार नॉआउट रहते हुए 7456 रन बनाए। इसके साथ ही वह श्रीलंका सरकार में पेट्रोलियम मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि उनका पॉलिटिकल करियर काफी कॉन्ट्रोवर्सियल रहा है।
इस समय श्रीलंका के कोलंबो में भारतीय टीम ने अभी अपना क्वारंटीन पूरा कर रही हैं जिसके बाद वह 13 जुलाई से पहला वनडे खेलेगी। वहीं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS