श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे भारतीय टीम के कोच, बीसीसीआई ने की पुष्टि

श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे भारतीय टीम के कोच, बीसीसीआई ने की पुष्टि
X
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में भारतीय टीम (Team India) इस महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी, जहां उसे जुलाई में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

खेल। पूर्व भारतीय कप्‍तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) श्रीलंका दौरे (Sri Lanka tour) पर भारतीय टीम (Team India) के कोच होंगे। बीसीसीआई (BCCI) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार गांगुली ने श्रीलंका में छोटी सीरीज के लिए द्रविड़ की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है, क्‍योंकि उसी समय विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में एक टीम इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की टेस्‍ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त होगी। बता दें कि द्रविड़ पिछले कई सालों से भारतीय अंडर 19 और भारत ए की टीम को कोचिंग दे रहे हैं और उन्‍होंने भारत की बेंच स्‍ट्रेंथ को काफी मजबूत किया है।

वहीं शिखर धवन की अगुआई में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इस महीने के अंत में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। इस दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां उन्‍होंने रवाना होने से पहले सोमवार से अपना 14 दिन का क्‍वारंटीन शुरू कर दिया है।

सरकार के जवाब के इंतजार में BCCI

वहीं टी20 वर्ल्‍ड कप के आयोजन पर गांगुली ने कहा कि हमने भारत सरकार को टैक्स में छूट देने के लिए पत्र लिखा है और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास अभी भी समय है, जल्‍द से जल्‍द बीसीसीआई फैसला लेगा।

दरअसल देश में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए टी20 वर्ल्‍ड कप का यहां पर आयोजन मुश्किल लग रहा है। ऐसे में आईसीसी ने यूएई को विकल्‍प के तौर पर रखा है। आईसीसी ने बीसीसीआई को इस पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया है, टैक्स छूट को लेकर बीसीसीआई को 15 जून तक आईसीसी को जानकारी देनी है।


Tags

Next Story