IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज, जानें किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज, जानें किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!
X
वेस्टइंडीज (West Indies) को वनडे समेत टी20 में हराने के बाद अब टीम इंडिया की टक्कर श्रीलंका के साथ होगी। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज यानी 24 फरवरी से 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला आज खेला जाएगा।

खेल। वेस्टइंडीज (West Indies) को वनडे समेत टी20 में मात देने के बाद अब भारत की टक्कर श्रीलंका के साथ होगी। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज यानी 24 फरवरी से 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला आज खेला जाएगा। जानिए इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या रह सकती है।

इन खिलाड़ियों के पास है शानदार मौका

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन समेत आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ियों के पास साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने प्रदर्शन को पेश करने का बड़ा ही शानदार मौका है। वहीं इस श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है। हालांकि, विराट कोहली, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर समेत ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा हुए बाहर

भारत के खिलाफ पहले मुकाबले से ही पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा एक बार फिर से कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब इसी के साथ स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा समेत लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे को टीम से खेलने का मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंदीमल, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), दुष्मंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा।

Tags

Next Story