IND Vs SL: पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पारी का आगाज करने उतरे रोहित-मयंक

IND Vs SL: पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पारी का आगाज करने उतरे रोहित-मयंक
X
भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। इस सीरीज का यह मुकाबला पंजाब के मोहाली में आईएस बिंद्रा स्टेडियम (IS Bindra Stadium) में हो रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian team) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। इस सीरीज का यह मुकाबला पंजाब के मोहाली में आईएस बिंद्रा स्टेडियम (IS Bindra Stadium) में हो रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian team) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और श्रीलंका (Sri Lanka) को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया है। रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। बता दें कि, हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में भारत ने तीनों मैच जीकर क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी और गौरतलब है कि, ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा भी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में मौजूदा वक्त में श्रीलंका सबसे ऊपर है जबकि भारत 5वें नंबर पर काबिज है।

श्रीलंका पर भारी पड़ेगा भारत

भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से ही टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच साल 1982 से भारत में टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे है। श्रीलंका ने भारत में 20 टेस्ट मुकाबले अब तक खेले है लेकिन इनके आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो श्रीलंका पर भारत अब तक भारी पड़ा है और श्रीलंका के के लिए ये सीरीज जीतना काफी मुश्किल भरा काम रहने वाला है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 टेस्ट मैचों में से भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं और 9 मुकाबले इस दौरान ड्रॉ रहे हैं। बता दें कि, इस मुकाबले में पारी का आगाज करने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल उतरे हैं।

भारतीय टीम की Playing11

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव

Tags

Next Story