IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने किया क्लीन स्वीप, 6 विकेट से जीता सीरीज का अंतिम मुकाबला

खेल। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली गई टी20 सीरीज (T20 Series) के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को 6 विकेट जीत लिया। इसी के साथ अब टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के इस तीसरे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। लेकिन इस दौरान श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी के चलते श्रीलंका को 20 ओवर में 5 विकेट चटका कर महज 146 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
🇮🇳#TeamIndia https://t.co/LGjhYC7f2U pic.twitter.com/B4TQyhZnNx
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
फिर जड़ा श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक
Man of the Match ✅
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
Man of the Series ✅
How good was @ShreyasIyer15 in this series 👏👏@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/654OhvNlTa
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के इस मुकाबले में फिर एक बार श्रेयस अय्यर का बल्ला बोला। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 73 रन ठोके। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और पारी के दूसरे ही ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन-श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सैमसन भी 18 रन बनाकर वापसी लौट गए। जबकि दीपक हुड्डा ने 21 रन जोड़े। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज को भारत ने जीत लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS