IND vs SL: भारत ने T20 सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, श्रींलंका को दी दूसरे मुकाबल में 7 विकेट से मात

IND vs SL: भारत ने T20 सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, श्रींलंका को दी दूसरे मुकाबल में 7 विकेट से मात
X
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने अब इस 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-0 से शानदार बढ़त बना ली है।

खेल। भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने अब इस 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-0 से शानदार बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी शानदार बल्लेबाजी की। बता दें कि, इस टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला भी आज यानी 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamsala Stadium) पर ही खेला जाएगा।

मुकाबले का हाल

भारतीय टीम (Indian team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 184 रनों का लक्ष्य सामने रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 17.1 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को 7 विकेट रहते जीत लिया और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। अय्यर ने 44 गेंदों की मदद से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रन जड़े। जिसमे 4 छक्के समेत 6 चौके शामिल हैं। जबकि जडेजा ने सिर्फ 18 बॉल में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल है।

भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह समेत युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी की। इस दौरान बुमराह ने अपने 4 ओवरों में 24 रन खर्च कर 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया तो वहीं चहल ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा समेत हर्षल पटेल के खाते में भी एक-एक विकेट गया।

Tags

Next Story