Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में राहुल द्रविड़ ने बदला इतिहास, टीम में कराया 5 खिलाड़ियों का डेब्यू

Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में राहुल द्रविड़ ने बदला इतिहास, टीम में कराया 5 खिलाड़ियों का डेब्यू
X
कोच राहुल द्रविड़ ने 41 साल पुराना इतिहास बदलते हुए टीम में एक साथ पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया।

खेल। भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच कोलंबों में वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले दो मुकाबले जीत कर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है।

वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम में 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। इनमें विकेटकीपर संजू सैमसन, बल्लेबाज नीतीश राणा, के गौतम, चेतन सकारिया और राहुल चाहर हैं। इसके साथ ही नवदीप सैनी को भी आखिरी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

द्रविड़ ने बदला इतिहास

वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने 41 साल पुराना इतिहास बदला है। भारत के क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब टीम में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इससे पहले दिसंबर 1980 में ऐसा हुआ था। उस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था जिनमें दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोज बिन्नी, संदीप पाटिल के साथ ही तिरुमलाई श्रीनिवासन शामिल थे। दूसरी तरफ श्रीलंका ने भी टीम में तीन बदलाव किए।

भारतीय टीम- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), नीतीश राणा, के गौतम, चेतन सकारिया और राहुल चाहर।

श्रीलंकाई टीम- अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, धनंजय डीसिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा।

Tags

Next Story