"Kul-Cha" Fun Game: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की मस्ती, एमएस धोनी और विराट कोहली की उतारी नकल

Kul-Cha Fun Game: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की मस्ती, एमएस धोनी और विराट कोहली की उतारी नकल
X
बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया, इसमें स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी वीडियो में फन करते दिख रहे हैं।

खेल। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका (Sri Lanka) में सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। इस दौरान टीम के दौरे से लगातार तस्वीरें और वीडियोज सामने आते रहते हैं। इनमें कभी टीम के साथ में मस्ती के या फिर कभी अभ्यास करते वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं। वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया, इसमें स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी वीडियो में फन करते दिख रहे हैं और साथ ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ ही ईशांत शर्मा की नकल करते देखे जा सकते हैं।

दरअसल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक दूसरे के साथ एक गेम खेलते हैं जिसमें एक खिलाड़ी तख्ती (जिस पर किसी का भी नाम लिखा होता है) लिए खड़ा होता है, जिसे दूसरे को नकल कर समझाना होता है कि उस तख्ती पर किसका नाम लिखा है? वहीं ये दोनों ही खिलाड़ियों को पहचानने में कोई गलती नहीं करते जिनके नाम तख्ती पर लिखे थे। एसएस धोनी का ग्ल्वस ठीक करना और हेल्मेट को थोड़ा ऊपर खिसका कर बैटिंग गार्ड लेने की नकल कुलदीप ने काफी बखूबी की। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने ईशांत शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत की भी नकल की, जिसे चहल ने आसानी से पहचान लिया और सही जवाब दिया। वहीं 'कुल-चा' की जोड़ी काफी समय बाद एक फ्रेम में नजर आए। दोनों से उम्मीद की जा रही है कि दोनों श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

वनडे का पहला मैच 18 जुलाई से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 20 जुलाई , तीसरा और आखिरी वनडे 23 जुलाई को होगा। वहीं टी-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा और आखिरी 29 जुलाई को खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशाना किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

नेट गेंदबाज- ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

Tags

Next Story