IND vs SL: आर अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में पहुंचे...

IND vs SL: आर अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में पहुंचे...
X
भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर पहुंच गए हैं।

खेल। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर पहुंच गए हैं। अश्विन अब भारत की ओर से टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में कपिल देव के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। अश्विन ने भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

अब तक हुए मुकाबले का हाल

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 574 रन बनाकर पहली पारी को घोषित कर दिया था। जबकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका टीम महज 174 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान अश्विन ने 2 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी भारी गेंदों से चलता किया। इसके बाद भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया गया। अश्विन ने श्रीलंका की दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाते ही इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारतीय टीम की ओर से टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 132 टेस्ट मुकाबलों में 619 बल्लेबाजों को आउट किया है। कुंबले विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में आज भी चौथे भारतीय दिग्गज गेंदबाज हैं। वहीं कपिल देव ने 131 टेस्ट मुकाबलों में 434 विकेट झटके हैं। वे विश्व टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें नंबर पर काबिज हैं।

आर अश्विन ने पंजाब के मोहाली खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में विकेट लेकर कपिल देव की बराबरी कर ली है। अश्विन ने 85 टेस्ट मुकाबलों में घातक गेंदबाजी करते हुए 434 बल्लेबाजों को अब तक चलता कर दिया है। अश्विन भी कपिल देव के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में अब 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Tags

Next Story