IND vs SL: रोहित-द्रविड़ की हुई आलोचना, आखिर क्यों खराब किया जा रहा इस घातक खिलाड़ी का करियर?

खेल। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का कप्तान बनाया गया है। रोहित की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले खेल रही है। भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से उम्मीद थी कि वह इस मुकाबले में टीम में बदलाव करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया। जयंत यादव की जगह पटेल को टीम में शामिल किया गया। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसको लगातार टीम से बाहर रखा जा रहा है। जिस वजह से अब कप्तान रोहित और द्रविड़ पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आइए जानें कौन है वह खिलाड़ी।
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा टीम में मौका
जब दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई तो एक बार फिर इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित ने टीम में मौका नहीं दिया। इस खिलाड़ी का नाम है स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)। मोहम्मद सिराज को लगातार टीम से बाहर रखा जा रहा है। जिसकी वजह से अब कप्तान और कोच सवालों के घेरे में खड़े हैं।
कप्तान और कोच पर उठे सवाल
Don't know why Rohit Sharma & Rahul Dravid duo benching Siraj.!The way he make a turnaround in his career from the 2020 IPL he should play atleast one match in the series.!
— Deep Point (@Cric_spidey) March 12, 2022
still no siraj in the team. they had him in the squad for the whole series only for him to play ONE match, a dead rubber t20 match. they could've let him out of the bio bubble like they did with kuldeep. i just want to say…he deserves better.
— poorvika (@PoorvikaKumar) March 12, 2022
The way Siraj has been consistently mistreated under Rohit has been pathetic. 4 months in bubble and all he gets is useless ODIs versus West Indies. All the talk about workload management is just a gimmick. Workload management for Pant but not Siraj.
— Fake IndianHesson (@IndianHesson) March 12, 2022
अब सिराज को लगातार मौका ना दिए जाने पर फैंस सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को टीम में मौका ना दिए जानें को लेकर लोग ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा निकल रहे हैं। लोगों का बस एक ही सवाल है कि, सिराज को क्यों बाहर रखा हुआ है। दूसरे टेस्ट में एक बदलाव किए गया लेकिन सिराज को फिर भी टीम में जगह नहीं दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS