रोहित शर्मा को मिली बड़ी उपलब्धि, बने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान

रोहित शर्मा को मिली बड़ी उपलब्धि, बने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान
X
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे और टी 20 की कमान सौंपने के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने उनको भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का कप्तान भी बना दिया है। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली आगामी टी 20 और टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम का भी ऐलान हो गया है।

खेल। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे और टी 20 की कमान सौंपने के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने उनको भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का कप्तान भी बना दिया है। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली आगामी टी 20 और टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम का भी ऐलान हो गया है। अब इसी के साथ रोहित शर्मा आप सभी को तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। बता दें कि, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के बाद ही भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

श्रीलंका खेले जाने वाली टी 20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारयीय टीम इस प्रकार है।

टी-20 टीम के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, आवेश खान।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।

Tags

Next Story