Ind vs SL: T20 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को मात दी, सीरीज में 1-1 की बराबरी

Ind vs SL: T20 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को मात दी, सीरीज में 1-1 की बराबरी
X
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। जिसमें श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया, इसके बाद अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

खेल। बुधवार को भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। जिसमें श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया, इसके बाद अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस मुकाबले में भारत की शुरुआत काफी अच्छी थी वह मेजबान टीम पर भारी दिख रहा था। लेकिन आखिरी 5 ओवर में खेल का रुख पलटते हुए श्रीलंकाई टीम ने मुकाबले को अपने पाले में कर दिया।

दरअसल श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनीं, इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 132 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत का स्कोर बना लिया। वहीं भारतीय टीम में चार खिलाड़ियों देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया ने टी-20 इंटरनैशनल में अपना डेब्यू किया।

वहीं भारत की तरफ से शिखर धवन (40) और देवत्त पडिक्कल (29) से सबसे ज्यादा रन बनाए। तो मेजबानी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन धनंजय डीसिल्वा (40) और मिनोद भानुका (36) ने बनाए। साथ ही धनंजय डीसिल्वा को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

भारत की तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर को 1-1 और कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। इसके साथ ही मेजबानी टीम की तरफ से दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका को 1-1 विकेट मिला, वहीं धनंजय को दो विकेट मिले।

Tags

Next Story