IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने...

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबल खेला जा रहा है। इसमें भारत की दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डे-नाइट टेस्ट में अर्धशतक जड़ा। इस शानदार 67 रनों की पारी के साथ श्रेयस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। अय्यर अब डे-नाइट टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर से पहले स्टीव स्मिथ, डैरेन ब्रावो समेत मार्नस लाबुशेन यह कारनामा किया था।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
Back to back half-centuries for @ShreyasIyer15 👏👏
Live - https://t.co/loTQPg3SYl #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/Dmuc1qhJIq
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
बैंगलोर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को पहली पारी में 109 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद भारत बल्लेबाजी करने उतरा। इस दौरान नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक के साथ उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब वह भारत की ओर से डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले और दुनिया के चौथे बल्ल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि, अय्यर ने इस मुकाबले की पहली पारी में भी 92 रन जड़े थे।
#TeamIndia declare their innings on 303/9
— BCCI (@BCCI) March 13, 2022
Come out to bowl and @Jaspritbumrah93 has already struck with a wicket.
Scorecard - https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/siU4o4Fne9
पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी
87 और 116 रन डैरेन ब्रावो बनाम पाकिस्तान साल 2016 दुबई में
130 और 63 रन स्टीव स्मिथ बनाम पाकिस्तान साल 2016 ब्रिस्बेन में
143 और 50 रन मार्नस लाबुशेन बनाम न्यूजीलैंड साल 2019 पर्थ में
103 और 51 रन मार्नस लाबुशेन बनाम इंग्लैंड साल 2021 एडिलेड में
92 और 67 रन श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका साल 2022 बेंगलुरु में
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS