IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने...

IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने...
X
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबल खेला जा रहा है। इसमें भारत की दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डे-नाइट टेस्ट में अर्धशतक जड़ा।

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबल खेला जा रहा है। इसमें भारत की दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डे-नाइट टेस्ट में अर्धशतक जड़ा। इस शानदार 67 रनों की पारी के साथ श्रेयस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। अय्यर अब डे-नाइट टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर से पहले स्टीव स्मिथ, डैरेन ब्रावो समेत मार्नस लाबुशेन यह कारनामा किया था।

ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल

बैंगलोर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को पहली पारी में 109 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद भारत बल्लेबाजी करने उतरा। इस दौरान नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक के साथ उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब वह भारत की ओर से डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले और दुनिया के चौथे बल्ल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि, अय्यर ने इस मुकाबले की पहली पारी में भी 92 रन जड़े थे।

पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी

87 और 116 रन डैरेन ब्रावो बनाम पाकिस्तान साल 2016 दुबई में

130 और 63 रन स्टीव स्मिथ बनाम पाकिस्तान साल 2016 ब्रिस्बेन में

143 और 50 रन मार्नस लाबुशेन बनाम न्यूजीलैंड साल 2019 पर्थ में

103 और 51 रन मार्नस लाबुशेन बनाम इंग्लैंड साल 2021 एडिलेड में

92 और 67 रन श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका साल 2022 बेंगलुरु में

Tags

Next Story