Ind vs SL: हार्दिक पंड्या ने गाया श्रीलंका का राष्ट्रगान, लोगों ने की जमकर तारीफ

खेल। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian team) ने टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज जीत के साथ किया। भारत ने श्रीलंका को रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में 38 रनों से मात दी। जहां एक तरफ भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन की बदौलत देश का दिल जीता है वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (hardik Pandya) ने श्रीलंकाई फैंस को खुश कर दिया है। दरअसल हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका टीम का राष्ट्रगान (Sri Lankan National Anthem) गाया जिसके बाद से श्रीलंकाई फैंस खुश हो गए हैं।
Is it just me that saw @hardikpandya7 singing the SL national anthem, then? #SLvInd pic.twitter.com/TuALbiRFu4
— Pranith (@Pranith16) July 25, 2021
बता दें कि मैच के शुरुआत से पहले जब दोनों टीमें मैदान पर थीं और दोनों देशों के राष्ट्रगान गाए जा रहे थे तो उसी समय कैमरा हार्दिक पंड्या पर जा रुका, उस समय हार्दिक श्रीलंका का राष्ट्रगान गुनगुना रहे थे। फिर क्या था देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हार्दिक पंड्यी की हर तरफ प्रशंसा होने लगी। दोनों देशों के लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना की है।
सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Hardik Pandya Appreciation tweet 🏏👌@hardikpandya7 is singing Sri Lanka national anthem 🇮🇳❤️🇱🇰 #Cricket #SLvIND #HardikPandya #SL #BCCI
— raghava.eth (@imraghava) July 25, 2021
P.S. I learnt it couple of years ago. Give it a try :) pic.twitter.com/THatyPmHvX
Hardik Pandya seen reciting SL national anthem too after India's one..😁😁😎😎 #INDvSL
— Priscilla 🇮🇳 (@priscicktgirl) July 25, 2021
Is it just me that saw @hardikpandya7 singing the SL national anthem, then? #SLvInd pic.twitter.com/TuALbiRFu4
— Pranith (@Pranith16) July 25, 2021
वहीं भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। धवन की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक बनाया और टीम को 164 रन बनाने में मदद की। जवाब में मेजबान टीम ने 18.3 ओवरों में 126 रन ऑल आउट हो गई, जबकि पूरे मैच में भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द ईयर से नवाजा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS