Ind vs SL: अभी स्वदेश नहीं लौटेंगे क्रुणाल पंड्या, सभी 8 क्रिकेटर्स की रिपोर्ट निगेटिव

Ind vs SL: अभी स्वदेश नहीं लौटेंगे क्रुणाल पंड्या, सभी 8 क्रिकेटर्स की रिपोर्ट निगेटिव
X
श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत क्रुणाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वेदश नहीं लौट सकेंगे। उन्हें अपना आइसोलेशन पूरा करना होगा और आरटी-पीसीआर निगेटिव आने का इंतजार करना होगा।

खेल। भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketer) क्रुणाल पंड्या (krunal Pandya) के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने के बाद वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद ये खिलाड़ी अगले सात दिन के लिए आइसोलेशन (Isolation) में भी रहेगा। श्रीलंका (Sri lanka) के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत क्रुणाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वेदश नहीं लौट सकेंगे। उन्हें अपना आइसोलेशन पूरा करना होगा और आरटी-पीसीआर निगेटिव (RT-PCR Negative) आने का इंतजार करना होगा।

वहीं मंगलवार को भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला होना था जो कि टल गया था। हालांकि, वो सारे क्रिकेटर जो क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद वह बुधवार को खेले जाने वाले मैच के उपलब्ध हैं।

बता दें कि बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, "क्रुणाल में लक्षण पाए गए हैं, उन्हें खांसी और गले में दर्द है। इसलिए वह सीरीज से बाहर हैं और साथ ही उन्हें कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। साथ ही जो भी क्रिकेटर्स उनके संपर्क में आए हैं वह निगेटिव पाए गए हैं।

पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार का इंग्लैंड दौरा

भारत ने पहला टी-20 मुकाबला 38 रनों से जीत लिया था। अब ये सवाल उठना लाजमी है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे क्रुणाल कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वहीं इससे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव के इंग्लैंड दौरे पर भी असर पड़ा है, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना था।

Tags

Next Story